'स्पोर्ट्स चैनल मैंने बंद कर दिए...', बोलीं चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा, Video

31 Aug 2025

Photo: Instagram/@dhanashree9

शार्क टैंक इंडिया से ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाले अशनीर ग्रोवर नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम 'फॉल एंड राइज' है. जिसमें वो होस्ट होंगे.

धनश्री का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@mxplayer

शो में 16 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे जिसमें एक नाम युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का भी है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया है. जिससे वो चर्चा में बनी हुई हैं.

Photo: Instagram/@dhanashree9

इस नए प्रोमो में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने स्पोर्ट्स चैनल को लेकर दो टूक कहा जिसकी वजह से वो चर्चा में बनी हुई हैं.

Photo: Instagram/@dhanashree9

नए प्रोमो में नयनदीप रक्षित और धनश्री वर्मा के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है. धनश्री कहती हैं,' 'क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है और वैसे भी इंटरव्यूअर्स की लाइन लगी है. पेंट हाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं ना, मैंने बंद कर दिए हैं.'

Photo: Instagram/@mxplayer

उनके इस स्टेटमेंट को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि वो एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं. सोशल मीडिया पर अब ये रील काफी वायरल है.

Photo: Instagram/@dhanashree9

गौरतलब है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 हो हुई थी लेकिन शादी ज्यादा टिक नहीं सकी और 20 मार्च 2025 को दोनों ने तलाक ले लिया.

Photo: Instagram/@dhanashree9

वहीं बात करें 'फॉल एंड राइज' शो की तो ये शो 6 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे काफी पसंद भी किया है.

Photo: Instagram/@mxplayer