धनश्री ने चहल के नाम पर लूटी लाइमलाइट, शो में तलाक का किया इस्तेमाल? एक्टर बोला- सरेआम...

18 OCT 2025

Photo: Instagam @dhanashree9

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' खत्म हो चुका है. अर्जुन बिजलानी शो के विनर बने हैं. अर्जुन ने अब दोस्त धनश्री वर्मा के बारे में बात की है. 

धनश्री के लिए बोले अर्जुन

Photo: Instagam @arjunbijlani

दरअसल, शो में धनश्री कई दफा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक पर बात करती दिखी थीं. धनश्री ने दावा किया था कि चहल ने उन्हें शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देना शुरू कर दिया था.

Photo: Instagam @dhanashree9

ऐसे में कईयों ने दावा किया था कि धनश्री तलाक के जरिए लोगों से सिंपैथी ले रही हैं. अब अर्जुन ने धनश्री पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. 

Photo: Screengrab

HT संग बातचीत में अर्जुन बोले- धनश्री रो रही थी. अपने अतीत की कुछ बातें मेरे साथ शेयर कर रही थी. 

Photo: Instagam @arjunbijlani

'मैं सुन रहा था और मैंने आराम से अपनी सोच उनके सामने रखी, क्योंकि हमारी नॉर्मल बात हो रही थी.' 

Photo: Instagam @arjunbijlani

'मैंने कुछ भी गेम के लिए नहीं किया. उस वक्त मैं बस उनको सहानुभूति दे रहा था. धनश्री ने ओपनली अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. मैं ऐसा कभी नहीं करता.' 

Photo: Instagam @arjunbijlani

'कई बार लोग भूल जाते हैं कि कॉम्पिटेटिव माहौल में भी आप पहले एक इंसान हो. किसी के लिए केयर दिखाना कमजोरी नहीं होती. '

Photo: Screengrab

arjun

धनश्री अगर झूठ बोल रही थी या फिर गेम के लिए वो ये सब कर रही थी तो मुझे कैसे पता होगा? बता दें कि ट्रोलिंग पर धनश्री ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

Photo: Instagam @dhanashree9