एक्ट्रेस ने कैमरे पर किया बेइज्जत, मां के गले लग फूट-फूटकर रोईं धनश्री, कहा- तोड़ नहीं पाओगी...

6 OCT 2025

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

'राइज एंड फॉल' अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. मगर फिनाले से पहले शो में फैमिली वीक हुआ.

मां को देख रोईं धनश्री

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में उनसे मिलने पहुंचे. धनश्री की मां भी अपनी लाडली बेटी को मोटिवेट करती नजर आईं. 

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

4 हफ्तों के बाद शो में अपनी मां को देखकर धनश्री काफी इमोशनल हो गईं. धनश्री मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखीं.

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

धनश्री की मां के बाद शो में अरबाज पटेल की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने एंट्री की. निक्की ने अरबाज को धनश्री से दूर रहने की सलाह दी. 

Video: Instagram @dhanashree9

निक्की ने बोला कि धनश्री शो की सबसे हेटेड कंटेस्टेंट हैं. उन्हें सबसे ज्यादा नफरत मिल रही है. गेट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी उन्हें नफरत करता होगा. 

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

निक्की तंबोली की इस स्टेटमेंट का धनश्री ने जवाब दिया है. धनश्री तो शो में हैं. मगर उनके इंस्टा हैंडल पर शो का वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. 

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd

कैप्शन में निक्की तंबोली को जवाब देते हुए लिखा है- हेट कमेंट्स, ट्रोल्स, जो लोग मुझे गिरता हुआ देखकर खुश हैं...वो मुझे कभी तोड़ नहीं पाएंगे, क्योंकि जब तक मेरे साथ मेरी मां हैं. मैं हमेशा राइज करूंगी. 

Video: Instagram @rise_and_fall_xd

धनश्री को रोता देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. फैंस धनश्री को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd