1 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
धनश्री वर्मा इन दिनों राइज एंड फॉल शो में नजर आ रही हैं. निगेटिव हो या पॉजिटव हर जगह उनकी बात हो रही है.
PHOTO: Screengrab
27 सितंबर को एक्ट्रेस ने राइज एंड फॉल शो में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. खास मौके पर मेकर्स ने धनश्री को थोड़ा स्पेशल फील कराया.
PHOTO: Screengrab
पहले शो पर धनश्री के लिए केक मंगवाया गया. इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उनकी फैमिली से बात करवाई गई.
PHOTO: Screengrab
कई दिनों बाद वीडियो कॉल पर परिवार को देखकर धनश्री इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए हिम्मत दी. धनश्री और उनकी मां का जन्मदिन एक ही दिन होता है.
PHOTO: Screengrab
धनश्री ये सोचकर भी भावुक हो जाती हैं कि ये पहला मौका है, जब उन्होंने इतने साधारण तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस को अकेला पड़ता देखकर अरबाज उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि इस तरीके से बर्थडे मनाने का भी अपना ही सुकून है.
Video: Instagram @dhanashree9