पवन सिंह के बिना अकेली पड़ीं धनश्री, सिसक कर रोईं, बोलीं- डर लगता है...

23 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने राइज एंड फॉल शो बीच में ही छोड़ दिया है. बिहार इलेक्शन की वजह से भोजपुरी पावर स्टार को शो छोड़ना पड़ा.

रो पड़ीं धनश्री 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह के जाने के बाद फैन्स को उनकी कमी खल रही है. धनश्री वर्मा और बाकी कंटेस्टेंट संग उनका मस्ती-मजाक काफी पसंद किया जा रहा था. 

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी स्टार के जाने के बाद धनश्री अकेली पड़ गईं. लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें पवन सिंह के लिए रोते देखा गया.

PHOTO: Screengrab 

धनश्री टेबल पर मुंह नीचे करके लेटी होती हैं. उनके पास अरबाज पटेल बैठे होते हैं. इस बीच नयनदीप रक्षित आते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ.

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं अरबाज, आदित्य और पवन जी को पसंद करती हूं. पवन जी चले गए. लोगों ने ट्रायो... ट्रायो बोलकर इतना दिमाग खराब कर दिया.

PHOTO: Screengrab 

'जो भी हुआ उसके बाद मैं किसी के सामने कुछ भी बोलने में अनसेफ फील करती हूं. मैं उनके साथ खेलती हूं, क्योंकि मैं उन्हें पसंद करती हूं.'

PHOTO: Screengrab 

धनश्री ने कहा कि मुझको कोई पसंद ही नहीं है घर पर. धनश्री को देखकर साफ पता चल रहा है कि पवन सिंह के जाने से उनके गेम फीका पड़ चुका है. 

Video: Instagram @abhaysingh_rajput15