22 Sep 2025
Video: Instagram @iconic_talks_
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा शुरुआत से चर्चा में बनी हुई हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग उनका बॉन्ड फैंस ने खूब पसंद किया.
Video: Instagram @iconic_talks_
शो में धनश्री की पर्सनल लाइफ पर अक्सर बातचीत की जाती है. कुछ कंटेस्टेंट्स युजवेंद्र चहल संग उनके तलाक पर भी बात करते दिखे.
Photo: Instagram @iconic_talks_
एक्ट्रेस आहना कुमरा भी धनश्री के बारे में कई दफा बोल चुकी हैं कि वो सारे लड़कों के साथ बनाकर रखती हैं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अब शो की कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें धनश्री फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. शो में पर्सनल लाइफ और तलाक पर कंटेस्टेंट्स का बातें करना धनश्री को बिल्कुल पसंद नहीं आता. वो शो छोड़ने की भी धमकी देती हैं.
Video: Instagram @iconic_talks_
धनश्री रोते हुए बोलीं- मैंने अपनी पर्सनल लाइफ कभी भी सामने नहीं रखी है. मैंने कभी किसी से बात नहीं की है.
Photo: Instagram @iconic_talks_
धनश्री आगे अशनीर ग्रोवर से बोलीं- सर मैंने लाइफ देखी है. मैं जानती हूं कि मैं अब आहना पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाऊंगी. मुझे बहुत बुरा लगा.
Video: Instagram @iconic_talks_
धनश्री शो छोड़ने की भी बात करती हैं. वो चिल्लाते हुए कहती हैं- ये सब क्या है? मैं नहीं कर सकती ये शो.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अशनीर ग्रोवर फिर धनश्री को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो कहती हैं- मैं माफी चाहती हूं मगर मैं ये शो नहीं कर सकती. जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में काफी हिम्मत लगती है.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अशनीर ग्रोवर, धनश्री को शो से वॉकआउट करने से रोकते हैं. वो कहते हैं- आपकी इज्जत करना मेरी जिम्मेदारी है. पवन सिंह भी धनश्री को चुप कराते हैं. उन्हें शांत रहने के लिए कहते दिखे.
Photo: Instagram @iconic_talks_