5 OCT 2025
Photo: Instagram @iconic_talks_
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल की 4 हफ्तों की दोस्ती में दरार पड़ गई है.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अर्जुन बिजलानी को शो का नंबर वन खिलाड़ी बताने पर अरबाज दोस्त धनश्री से नाराज हो गए हैं. दोनों के बीच बहसबाजी होती दिखी.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अब शो की एक नई क्लिप में धनश्री रोती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस, युजवेंद्र चहल संग तलाक पर बात करके भी इमोशनल होती दिखाई दीं.
Credit: Credit name
वीडियो में देख सकते हैं कि धनश्री, अरबाज को सफाई देते हुए कहती हैं- जब आप नीचे (बेसमेंट) में गए थे तो लोग आकर मुझसे बोलते थे कि अच्छा हुआ नीचे गया, तो मुझे बहुत बुरा लगता था. मैंने फिर भी आपका साथ नहीं छोड़ा.
Photo: Instagram @iconic_talks_
इसपर अरबाज बोले- आपने तो डायरेक्टली नाम ले लिया है कि अर्जुन मुझसे ज्यादा अच्छा है. मैं ऐसी दोस्ती निभाता हूं कि अगर तुम गलत हो तभी भी मैं साथ देता हूं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
अरबाज की इस बात पर धनश्री चिल्लाते हुए बोलीं- तो मैंने दोस्ती नहीं निभाई? अरबाज फिर बोले- तो तुम ये बोलकर मुझे नॉमिनेश में भी डाल दोगी.
Photo: Instagram @iconic_talks_
इसपर धनश्री ने जवाब दिया- अगर आपकी यही सोच है तो फिर यही सोचो. मुझे वाकई में लगता है कि इस दोस्ती में मैंने जरूरत से ज्यादा एफर्ट्स डाले हैं. मैं अब पीछे हटना चाहती हूं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
धनश्री आगे रोते हुए बोलीं- जब मेरा पार्टनर भी गलत था. उसका भी मैंने बहुत साथ दिया और बाद में मुझे पछताना पड़ा. मुझे वो सब चीजें अब रिपीट नहीं करनी हैं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
बता दें कि अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की ने शो में आकर उनसे धनश्री से दूर रहने को कहा है, जिसके बाद से अरबाज भी अब धनश्री से दूरी बना रहे हैं.
Photo: Instagram @iconic_talks_