18 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9/ Screengrab
क्या धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के डेटिंग रूमर्स को कन्फर्म कर दिया है? हालिया वायरल वीडियो से तो ऐसा ही लगा.
Photo: Instagram @dhanashree9
राइज एंड फॉल शो में धनश्री ने इस बारे में बात की, उनका एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जहां वो अरबाज पटेल से चर्चा करती दिख रही है.
Photo: Instagram @dhanashree9
वीडियो में अरबाज ने कहा कि वो चहल की मौजूदा पार्टनर को अच्छी तरह जानते हैं. धनश्री ने भी इनकार न करते हुए कुबूल किया कि काफी राज हैं बताने को.
Photo: Instagram @dhanashree9
अरबाज कहते हैं, "युजवेंद्र अभी जिसके साथ है, मैं उसको बहुत अच्छे से जानता हूं. इस पर धनश्री ने जवाब दिया,"छोड़ो, मुझे उनकी बात नहीं करनी."
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज ने आगे कहा,"नहीं, मुझे ऐसा सुनने में आता है कि आपने चीट किया वगैरह…" तो धनश्री कहती हैं,"वो तो फैलाएंगे ना बेकार की बातें. सब निगेटिव पीआर... नीचे गिराने के लिए.
Photo: Instagram @dhanashree9
हमेशा एक डर रहता है कि कहीं मैं कभी सच बोल न दूं. इसलिए सोचते हैं कि पहले इंसान को कैसे दबाएं. अगर मैं एक-एक करके बातें बताना शुरू कर दूं तो…"
Photo: Instagram @dhanashree9
ये वीडियो रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के इस कॉन्वर्जेशन को सुनकर यूजर्स लिख रहे हैं कि धनश्री को युजवेंद्र की सच्चाई बता देनी चाहिए. उन्होंने इनपर कितना कीचड़ उछाला है.
Photo: Instagram @dhanashree9
वहीं कई यूजर्स ने धनश्री के फैसले को सपोर्ट करते हुए लिखा कि- सही कह रही हैं, फैमिली की बातें पब्लिक में लाना सही नहीं. सम्मान बनाए रखना चाहिए.
Photo: Instagram @dhanashree9
बता दें, युजवेंद्र और महवश के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
Photo: Instagram @RJMahvash