धनश्री वर्मा ने दोस्तों संग मनाया दिवाली का जश्न, जलाए पटाखे, चहकती आईं नजर 

20 OCT 2025

 Photo: Screengrab

'राइज एंड फॉल' शो खत्म होने के बाद धनश्री वर्मा को दिवाली के मौके पर पहली बार स्पॉट किया गया.

धनश्री वर्मा ने मनाई दिवाली

 Photo: Screengrab

धनश्री दोस्तों संग दिवाली का जश्न मनाती नजर आईं. एक्ट्रेस फ्रेंड्स संग हंसती-चहकती दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @saurabh_prajapati24

दिवाली के मौके पर धनश्री वर्मा ने अपने दोस्तों संग पार्टी की. पार्टी की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है.

 Photo: Instagram @dhanashree verma

धनश्री के दिवाली सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. धनश्री फुलझड़ी, पटाखे जलाती नजर आईं.

Video: Social Media

हंसते-खिलखिलाते हुए धनश्री को दिवाली के जश्न में डूबा देखकर फैंस भी खुश हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि धनश्री फाइनली अपनी लाइफ एन्जॉय करने लगी हैं. 

Video: Social Media

धनश्री ने पैप्स को कई पोज भी दिए. मजेंटा कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी में धनश्री स्टनिंग लगीं. उन्होंने फैंस को दिवाली विश की. 

 Photo: Screengrab

फैंस धनश्री की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे तो धनश्री काफी पसंद है. कुछ लोग उन्हें गॉर्जियस बता रहे हैं तो कुछ उन्हें डीवा कह रहे है. वैसे धनश्री का दिवाली लुक आपको कैसा लगा?

Video: Instagram @saurabh_prajapati24