10 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9/aahanakumra
अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा शुरू हो चुका है. रियलिटी शो में धनश्री वर्मा और अहाना कुमरा के बीच कैटफाइट देखने को मिली.
Photo: Instagram @mxplayer
दोनों के बीच बहसबाजी हो रही थी. इस दौरान धनश्री ने बताया फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट के बलबूते सफलता मिलती है, ना कि सीनियोरिटी और पर्सनल कनेक्शन की वजह से.
Photo: Instagram @aahanakumra
वो कहती हैं- मैं इस पर भरोसा नहीं करती हूं. मैं आज यहां खड़ी हूं, पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है, लेकिन फिर भी मैं यहां पर हूं.
Photo: Instagram @dhanashree9
मुझे फिल्मों के लगातार ऑफर आ रहे हैं. बस इसलिए नहीं जो भी मेरी पर्सनल लाइफ में हुआ, बल्कि इसलिए क्योंकि मुझमें टैलेंट है.
Photo: Instagram @mxplayer
इसलिए मैं खुद के लिए खड़ी होऊंगी, इसका अनुभव से कोई लेना देना नहीं है. ये बस आपके इरादे की बात की है.
Photo: Instagram @mxplayer
शो में धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि शादी टूटने के बाद भी वो उस रिश्ते की इज्जत करती हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री उन्हें मिले शुगर डैडी के टैग पर भी इशारों में कमेंट कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके क्लिप वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
फैंस को इस शो के जरिए धनश्री की रियलिटी देखने को मिल रही है. उनके बिंदास नेचर और गेम खेलने की स्प्रिट को लोग पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9