2 SEP 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा मल्टीटैलेंटेड हैं. कोरियोग्राफर, डेंटिस्ट होने के साथ धनश्री एक एक्टर भी हैं. अब वो सिंगिंग भी सीख रही हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. जल्द ही वो एक रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. वो तेलुगू फिल्म में भी दिखेंगी. कई गाने उनके पाइपलाइन में हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
अब फराह खान के व्लॉग में धनश्री ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने अपने तलाक पर भी बात की.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह खान संग बातचीत में धनश्री ने बताया कि वो डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, फिल्म, रियलिटी शोज सबकुछ साथ में कर रही हैं. धनश्री की बात सुन फराह ने उनके टैलेंट की तारीफ की.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह खान ने फिर धनश्री से सवाल किया कि क्या शादी के बाद उनके लिए इतने सारे काम को एक साथ मैनेज करना मुश्किल होता था?
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
इसपर धनश्री ने हामी भरी. उन्होंने कहा- हां, शादी के बाद घर और काम को मैनेज करना आसान तो नहीं था.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
धनश्री बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो मुश्किल तो होता था, क्योंकि मुझे काफी ट्रैवल करना पड़ता था. मुझे गुड़गांव भी जाना पड़ता था. फिर मुंबई लौटकर दोबारा से चीजें शुरू करनी पड़ती थीं.
Photo: Instagram @dhanashree9
'ये मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन मेरी मां ने हमेशा मुझे सिखाया कि तुम्हें ये करना होगा. मुझे पता है कि मैंने रिश्ते को अपना 100% दिया था. '
Photo: Instagram @dhanashree9
युजवेंद्र चहल संग तलाक पर धनश्री बोलीं- हम दोनों ने ही चीजों को ग्रेसफुली एक्सेप्ट किया है. हमने मूव ऑन कर लिया है. हम दोनों ही एक दूसरे के लिए अच्छा चाहते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9