7 OCT 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में फैमिली वीक के बाद से अरबाज पटेल और धनश्री की दोस्ती में दरार पड़ गई है. बीते एपिसोड में दोनों में लड़ाई हुई.
Photo: Instagram @dhanashree9
अरबाज पर धनश्री चिल्लाती हुई दिखीं. वो इस बात से नाराज हुईं कि एक्टर ने उनकी मां को निक्की से कंपेयर किया. दोनों में तू-तू, मैं-मैं हुई.
Photo: Screengrab
धनश्री ने गुस्से में कहा- मैं हमेशा आपके साथ खड़ी थी. कम से कम थैंक्यू तो बोला जा सकता था मुझे. इतना तो डिजर्व करती हूं. इतना तो वो (निक्की) बोल सकती थी.
Photo: Instagram @dhanashree9
आपने कहा था वो (निक्की) इतनी मुंहफट है. अरबाज ने कहा- निक्की ने बाहर से क्या देखा, क्या नहीं. मुझे नहीं पता. फिर धनश्री बोलीं- मैं बेवकूफ नहीं हूं.
Photo: Instagram @mxplayer
मुझे पता है वो जानबूझकर मेरे सामने ये बातें कह रही थीं. वो कह रही थी VD में लोग क्या बात करते हैं. बुलाओ उसको. मैंने एक बार भी आपके खिलाफ कुछ नहीं बोला है.
Photo: Screengrab
मेरी मम्मी ने पर्सनली आपसे बात नहीं कि तो आपके खिलाफ भी कुछ नहीं बोला है. मेरी मां को कभी अपने दूसरे रिश्तों से कंपेयर मत करना.
Photo: Screengrab
अरबाज की शिकायत थी कि धनश्री ने उनका साथ नहीं दिया. उन्हें सपोर्ट नहीं किया. वहीं एक्ट्रेस का कहना है वो हमेशा उनके लिए खड़ी रही हैं.
Photo: Instagram @mxplayer
इतना कहने के बाद धनश्री गुस्से में वहां से उठकर चली जाती हैं. एक्ट्रेस की बेरुखी से अरबाज थोड़ा परेशान दिखे. देखना होगा उनकी दोस्ती आगे क्या रंग लेती है.
Photo: Screengrab