10 SEPT 2025
Photo: Instagram @aahanakumra @dhanashree9
धनश्री और आहाना कुमरा इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. यहां दोनों में भिड़ंत भी देखने को मिल रही है.
Photo: Instagram @aahanakumra
दरअसल आहाना को लगता है कि धनश्री युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक का बार-बार जिक्र कर सिम्पैथी बटोरने की कोशिश कर रही हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
एक सेगमेंट के दौरान धनश्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि- मैं यहां खड़ी हूं, पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है, लेकिन मैं यहां खड़ी हूं. और आज काम कर रही हूं.
Photo: Instagram @dhanashree9
मैंने ये पहले भी कहा था. मुझे इंडस्ट्री से प्यार है क्योंकि लोग अभी भी मुझे काम दे रहे हैं. मुझे फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि जो हुआ है, बल्कि क्योंकि मेरे पास टैलेंट है.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री की बातों से आहाना सहमत नहीं नजर आईं. उन्होंने आदित्य नारायण से अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वो विक्टिम कार्ड प्ले कर रही हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
आहाना ने कहा कि- ये बार-बार हर दो मिनट में धनश्री क्यों अपनी तलाक की बात करती रहती हैं? उन्हें इसे रोकना चाहिए.
Photo: Instagram @aahanakumra
हम उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन ये ‘मैं तलाकशुदा हूं’ वाली कहानी बंद करो. आप यहां गेम खेलने के लिए हो, विक्टिम कार्ड मत खेलो. इतना रोना-धोना किसलिए.
Photo: Instagram @aahanakumra