'पीछे छोड़ दिया है...', अफवाहों का नहीं धनश्री पर असर, युजवेंद्र चहल को भूल किया मूव ऑन

17 SEPT 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार खुलकर अपनी बात कही. 

धनश्री ने किया मूव-ऑन

Photo: Instagram @dhanashree9

उन्होंने इन चर्चाओं को बेबुनियाद और जाने अनजाने में बनाई गई कहानी बताया. उनकी बातें सुनकर अरबाज पटेल भी इमोशनल हो गए.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने कहा कि- ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं. मैंने उसे पहले ही पीछे छोड़ दिया है.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री की बातों से अरबाज भी सहमत नजर आए. उनकी बातें सुनकर एक्टर ने भी अपनी फीलिंग्स बयां की.

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

अरबाज पटेल ने हमदर्दी जताते हुए कहा कि- बाहर के लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन जो अंदर महसूस होता है वही असली होता है. 

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

अरबाज ने बताया कि लोगों को आसानी से चीजें समझ नहीं आतीं. वो बोले- मुझे भी कई बार अपने संघर्ष समझाने पड़े हैं.

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

धनश्री इससे पहले बता चुकी हैं कि वो अपने तलाक की खबरों पर चुप हैं, क्योंकि वो किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहतीं. 

Photo: Instagram @dhanashree9