17 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार खुलकर अपनी बात कही.
Photo: Instagram @dhanashree9
उन्होंने इन चर्चाओं को बेबुनियाद और जाने अनजाने में बनाई गई कहानी बताया. उनकी बातें सुनकर अरबाज पटेल भी इमोशनल हो गए.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने कहा कि- ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं. मैंने उसे पहले ही पीछे छोड़ दिया है.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री की बातों से अरबाज भी सहमत नजर आए. उनकी बातें सुनकर एक्टर ने भी अपनी फीलिंग्स बयां की.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज पटेल ने हमदर्दी जताते हुए कहा कि- बाहर के लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन जो अंदर महसूस होता है वही असली होता है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज ने बताया कि लोगों को आसानी से चीजें समझ नहीं आतीं. वो बोले- मुझे भी कई बार अपने संघर्ष समझाने पड़े हैं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
धनश्री इससे पहले बता चुकी हैं कि वो अपने तलाक की खबरों पर चुप हैं, क्योंकि वो किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहतीं.
Photo: Instagram @dhanashree9