2 Sept 2025
Photo: Instagram @dhanashree9 @ Youtube Farah Khan
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान का एक और व्लॉग ट्रेंड कर रहा है. इस बार फराह खान क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं.
Photo: Instagram @dhanashree
फराह ने धनश्री से युजवेंद्र चहल संग उनके डिवोर्स पर भी बातचीत की. तलाक के बाद हुई ट्रोलिंग को धनश्री ने जिस तरह ग्रेसफुली हैंडल किया, फराह उनकी तारीफ करती दिखीं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
दरअसल, फराह ने धनश्री से पूछा क्या अब सुबकुछ ठीक है? ट्रोलिंग खत्म हो गई है? इसपर धनश्री बोलीं- मैं अब ट्रोलिंग पर ध्यान ही नहीं देती. मैच्योर रहना पड़ता है.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
इसपर फराह धनश्री की तारीफ करते हुए बोलीं- तुमने ट्रोलिंग को काफी अच्छे से हैंडल किया है. इसके बाद फराह ने साइड हग देकर धनश्री को हिम्मत दी.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह खान के धनश्री वर्मा के लग्जरी घर का टूर भी कराया. धनश्री के घर में लगी खूबसूरत पेंटिंग्स से फराह काफी इंप्रेस होती दिखीं. उन्हें पेंटिंग्स काफी पसंद आईं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
धनश्री ने बताया कि उनके घर में लगी सभी पेंटिंग्स उनकी नानी ने बनाई हैं, जबकि उनको Parkinson बीमारी थी. उनके हाथ कांपते रहते थे.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह को सारी पेंटिंग्स काफी पसंद आईं. एक पेटिंग जिसमें लव बर्ड्स बने थे, उसे देखकर फराह ने कहा कि वो उनकी फेवरेट पेंटिंग है.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
इसपर धनश्री मुस्कुराकर बोलीं- लव बर्ड्स. मैं प्यार मेनिफेस्ट कर रही हूं. धनश्री की ये बात सुनकर फराह हैरान होकर बोलीं- फिर से...तुममें बहुत हिम्मत है.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
बता दें कि धनश्री पहले भी इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो फिर से प्यार करने के लिए ओपन हैं. तलाक के बावजूद वो प्यार में यकीन रखती हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री और चहल के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 2020 में शादी रचाई थी. लेकिन कुछ सालों बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई थी. मार्च 2025 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ था.
Photo: Instagram @dhanashree9