पवन सिंह के नाम पर शरमाईं धनश्री, पहना लाल सूट, पावर स्टार से हो गया प्यार?

4 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

धनश्री वर्मा, 'राइज एंड फॉल' की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. पॉजिटिव हो या निगेटिव हर जगह उनकी बात हो रही है.

धनश्री को आई शरम

PHOTO: Screengrab 

शो में उनका पवन सिंह के साथ खास बॉन्ड था. पावर स्टार उन्हें इंडियन आउटफिट और बिंदी में देखने की ख्वाहिश जता रहे थे.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह शो में नहीं हैं, लेकिन धनश्री अपना वादा नहीं भूलीं. लेटेस्ट एपिसोड में वो लाल सूट और बिंदी में सजी-धजी दिखीं.

PHOTO: Screengrab 

धनश्री को देखकर अर्जुन ने उनसे कहा कि आज इंडियन वियर में आपको देखकर पवन जी बहुत खुश होंगे. 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह का नाम सुनकर धनश्री शरमा जाती हैं. वो शरमाते हुए कहती हैं कि अरे पवन जी... 

PHOTO: Screengrab 

सोशल मीडिया पर धनश्री और अर्जुन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स का कहना है कि लगता है धनश्री को पवन भइया से प्यार हो गया है. 

Video: Instagram @pawan_in_the_house_baby

वहीं कई ने लिखा कि शो वाले पवन सिंह और धनश्री की जोड़ी बनवा कर रहेंगे. अब देखते हैं शो खत्म होने के बाद इनकी दोस्ती कहां आकर थमती है. 

PHOTO: Screengrab