धनश्री ने चहल को फैमिली से किया था दूर? Ex पर कसा तंज, बोलीं- अकेले कितना एडजस्ट...

19 Sept 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धनश्री ने कई दफा अपने और युजवेंद्र चहल के बिगड़े रिश्तों पर बात की है. एक बार फिर धनश्री ने रिएक्ट किया है.

धनश्री का खुलासा

Photo: Instagram @dhanashree9

एक क्लिप सामने आई है जिसमें धनश्री ने कहा अगर वो अपना मुंह खोलेंगी तो दुनिया आर-पार हो जाएगी. वो और उनके लोग उनका सच जानते हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने कहा- मैं अपना सच जानती हूं, मेरे लोग सच जानते हैं. पूरी इंडस्ट्री को सच पता है. यहां तक कि उनकी इंडस्ट्री के लोगों को भी सच मालूम है.

Photo: Instagram @dhanashree9

तो फिर क्यों आम जनता जिन्हें मैं जानती भी नहीं हूं. उन्हें जस्टिफाई करूं. ये सुनकर नयनदीप रक्षित ने कहा- मैंने सुना था आप चाहते हो कि चहल की पूरी फैमिली मुंबई में मूव करे.

Photo: Instagram @dhanashree9

जवाब में धनश्री ने कहा- ''जब दो लोग प्रोफेशनली कमिटेड होते हैं तो सबकी अपनी जरूरत होती है. आप कितना ही घर पर रहते हो. आप नहीं रह सकते.''

Photo: Social Media

''आपको अपने पार्टनर के साथ भी समय बिताना है. ऐसा आप बस ट्रैवल करके ही कर सकते हो. इसमें आप फैमिली का टाइम हटा दो.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''फिर आपके पास और कम समय बचता है. फिर आप सोचो कि मैं इतने समय में आ जाऊं और चीजें लाइन्ड अप हो जाएंगी. ऐसा नहीं होता है. सबको एडजस्ट करना पड़ेगा.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''जब सब एडजस्ट करेंगे तभी गाड़ी आगे बढ़ेगी. एक अकेला ही इंसान सब कुछ करेगा तो नहीं होगा. सबको अपना काम करना है, सबको नाम कमाना है. ''

Photo: Instagram @dhanashree9

''मैं तो अपनी फैमिली के लिए भी काम करती हूं, उसके लिए आपको काम करना होगा. आप काम बस 3-4 दिन करके नहीं बैठ सकते.''

Photo: Instagram @dhanashree9