'वो इंडिया के लिए खेलते हैं' धनश्री ने चहल को किया बदनाम! भड़की एक्ट्रेस 

7 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

राइज एंड फॉल खत्म हो चुका है, लेकिन इसके किस्से अब तक सुनाई दे रहे हैं. अब आकृति नेगी ने शो को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं.

धनश्री पर बोलीं आकृति 

PHOTO: Screengrab 

उन्होंने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर भी बात की. धनश्री ने शो में एक्स हसबैंड चहल को लेकर बहुत कुछ कहा था.

PHOTO: Screengrab 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आकृति ने धनश्री को लेकर कहा- युजी भइया इंडिया को रिप्रजेंट करते हैं. इंडिया के लिए खेल रहे हैं, तो हर जगह उनका नाम घसीटना सही नहीं है.

PHOTO: Screengrab 

अभी इतना बड़ा केस हुआ है, जो भी हुआ. आपको पता है कि वो चीजें आपसे जुड़ी हुई हैं. आप एक बहुत बड़े शो में आ रहे हो. जहां पर पर्सनल चीजें निकाली जाएंगी.

PHOTO: Screengrab 

आकृति ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शो में आपको थोड़ा अलर्ट होकर चलना चाहिए. ताकि आप अपने मुंह से कोई गलत चीज ना बोल दो.  

PHOTO: Screengrab 

क्योंकि सिर्फ आपको अकेले जज नहीं किया जाएगा. आपके जो एक्स पार्टनर हैं, उनको भी जज किया जाएगा. कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लगता था कि धनश्री अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगी.

PHOTO: Screengrab 

पर जब मैंने शो देखा, तो मुझे ऐसा लगा कि उन्होंने सिर्फ उनके ही बारे में बात की है. जो कि गलत है, क्योंकि वहां पर हमें सिर्फ उनका नजरिया देखने को मिल रहा है.

PHOTO: Screengrab 

आकृति ने कहा कि शो में सिर्फ धनश्री का वर्जन सुनने को मिला, दूसरे इंसान का साइड नहीं दिखता है. इसलिए ये गलत है. 

PHOTO: Screengrab