29 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हुए वक्त हो चुका है. लेकिन अभी भी उनका रिश्ता क्यों टूटा, इस मुद्दे पर चर्चा होती है.
Photo: Instagram @dhanashree9
2020 में एक्स कपल ने शादी की और 2025 में उनका तलाक हो गया था. एक्ट्रेस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शादी टूटने, चहल संग रिश्ते पर बात करती हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
हालिया शो में धनश्री ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बिना एक्स हसबैंड चहल का नाम लिए बताया उन्हें रिश्ते में धोखा मिला था.
Photo: Instagram @dhanashree9
वायरल वीडियो में कुब्रा सैत ने एक्ट्रेस से पूछा उन्हें कब लगा कि उनका रिश्ता नहीं चल सकता? उनसे गलती हो गई है.
Photo: Instagram @dhanashree9
जवाब में धनश्री ने कहा- पहले साल में ही पता चल गया था. उसे 2 महीने बाद ही रंगे हाथों पकड़ लिया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री का ये जवाब सुन कुब्रा हैरान रह जाती हैं. इसके बाद कुब्रा ने एक्ट्रेस को सलाह देते कहा कि वो अपना समय ले, जब सही लगे तब इस पर बोले.
Photo: Social Media
धनश्री ने इनडायरेक्टली युजवेंद्र पर चीटिंग का आरोप लगाया है. उनकी बात सुनकर दोनों के फैंस कमेंट सेक्शन में भिड़ते दिखे.
Photo: Instagram @dhanashree9
कई ने धनश्री पर सिम्पेथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया. उन्हें गलत और उनके आरोप को झूठ बताया. वहीं धनश्री को फैंस ने सपोर्ट किया है.
Photo: Instagram @dhanashree9