धनश्री से मिला पवन सिंह को धोखा! पहुंचा था दुख, बोले- किसका मुंह देख के उठा...

21 SEPT 2025

Photo: Screengrab

पवन सिंह राइज एंड फॉल रिएलिटी शो को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन अब भी उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 

पवन का दुखा दिल

Photo: Instagram @Pawansingh999

एक क्लिप में पवन सिंह बताते दिखे कि उन्हें धनश्री ने धोखा दे दिया. इससे उन्हें दुख पहुंचा. शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता था. 

Photo: Instagram @Pawansingh999

धनश्री कहती हैं कि- हम गेम के अंदर आकर रिश्ते गेम की वजह से ही बनाते हैं ना. न ये मेरा सगा है, न कोई और. गेम के हिसाब से ही रिश्ते चल रहे हैं. 

Photo: Screengrab

धनश्री के मुंह से ऐसी बातें सुनकर पवन सिंह वहां से उठकर चले जाते हैं. फिर कहते हैं- किसका मुंह देखा है आज सुबह उठकर. किसका देखा?

Photo: Screengrab

जब सभी इस बात का मजाक उड़ाते हैं तो धनश्री कहती हैं- पवन जी खुश हैं इसलिए उठकर गए. तो पवन सिंह तुरंत चौंकते हुए कहते हैं- किसी का सगा नहीं इसलिए?

Photo: Screengrab

जवाब में धनश्री अपनी बात को समझाते हुए कहती हैं- आप जैसे कहते हो ना खून का रिश्ता... मैंने भी वैसे ही अपनी बात को अलग तरह से समझाया. 

Photo: Screengrab

फिर पवन कहते हैं- लेकिन आपने बोला तो चोट-सा लगा. ऐसे कौन कहता है? गेम का रिश्ता! भोजपुरी पावर स्टार की ये बातें सुनकर अरबाज पटेल, आदित्य नारायण भी हंसने लगते हैं.

Photo: Screengrab