प्रेग्नेंट है TV की मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 1.5 साल बाद बनेगी मां, बोली- जिंदगी में...

14 Sep 2025

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बंप थामकर फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. 

मां बनने वाली हैं 'TV की पार्वती'

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

सोनारिका, आजकल गोवा में हैं. बिजनेसमैन विकास पराशर से एक्ट्रेस ने बीते साल 2024 फरवरी में राजस्थान में शादी की थी. 

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

शादी के डेढ़ साल बाद वो मां बनने वाली हैं. ये खुशखबरी, सोनारिका ने फैन्स को अचानक दी है. समंदर किनारे एक्ट्रेस ने फोटोशूट करवाया है. 

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

फोटोज में देखा जा सकता है कि सोनारिका ने व्हाइट नेट गाउन पहना हुआ है. बॉडी फिटेड इस गाउन में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

वहीं, पति विकास ने भी एक्ट्रेस के साथ ट्विनिंग की हुई है. व्हाइट शर्ट औऱ बेज पैंट्स पहने हैं. दोनों ही रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

विकास भी सोनारिका को काफी पैंपर करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोनारिका लाइफ के इस फेज में आकर काफी खुशी महसूस कर रही हैं.

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07

फोटोज शेयर करते हुए सोनारिका ने कैप्शन में लिखा है- हमारी जिंदगी का बड़ा एडवेंटर आना अभी बाकी है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने इन्फिनिटी और नन्हे मेहमान के आने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

Photo: Instagram @bsonarika and zameeth07