19 Sep 2025
Photo: Instagram @bsonarika
कुछ दिनों पहले 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेग्नेंसी रिवील की थी. पति विकास पराशर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
Photo: Instagram @bsonarika
दोनों ही हसबैंड-वाइफ बेबीमून के लिए वेकेशन पर गए हुए हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड को सोनारिका काफी एन्जॉय कर रही हैं. दिसंबर में डिलीवरी ड्यू है.
Photo: Instagram @bsonarika
लाइफ के इस नए फेज पर सोनारिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- सच कहूं तो कोई भी मदरहुड के लिए तैयार नहीं होता है.
Photo: Instagram @bsonarika
पर मैं नन्ही सी जान के लिए अभी से ही काफी सतर्क हो गई हूं. उसके लिए चीजें करना मुझे खुशी दे रहा है. मैं बेबी के साथ ग्रो कर रही हूं.
Photo: Instagram @bsonarika
थोड़ा इस फेज में इमोशनल भी हो रही हूं. हर प्रेग्नेंसी यूनिक होती है. मेरी प्रेग्नेंसी में मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है. क्रेविंग्स हो रही हैं और छोटे-छोटे बदलाव हो रहे हैं.
Photo: Instagram @bsonarika
पर मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरी ये जर्नी काफी आराम से बीत रही है. हर फेज मुझे स्ट्रेन्थ दे रहा है. इस पूरे प्रोसेस को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं.
Photo: Instagram @bsonarika
ये मेरे लिए काफी मैजिकल है. जब हमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता लगा था तो हमारी खुशियां काफी मिक्स्ड इमोशन्स से भरी थीं. मैं और मेरे पति रोए थे, खुश हुए थे और हंसे भी थे.
Photo: Instagram @bsonarika