7 Sep 2025
Photo: Instagram @bsonarika
'टीवी की पार्वती' कही जाने वालीं सोनारिका भदौरिया, शादी के बाद से पर्दे से गायब नजर आ रही हैं. मुंबई छोड़ दिल्ली में घर बसा लिया है.
Photo: Instagram @bsonarika
हालांकि, परिवार वालों से मिलने के लिए सोनारिका मुंबई जाती रहती हैं. इसके अलावा उनका मानना है कि अगर उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो वो उसे करने से पीछे नहीं हटेंगी.
Photo: Instagram @bsonarika
फिलहाल के लिए सोनारिका अपने रेस्टोरेंट के बिजनेस पर फोकस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सोनारिका काफी एक्टिव नजर आती हैं.
Photo: Instagram @bsonarika
फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती रहती हैं. हाल ही में सोनारिका ने खुद का एक फोटोशूट करवाया, जिसमें वो लाल सूट पहने नजर आईं.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका ने कुछ समय पहले पति के साथ मिलकर गोवा में रेस्टोरेंट ओपन किया था. अक्सर ही एक्ट्रेस, परिवार के साथ वहां जाकर रहती हैं.
Photo: Instagram @bsonarika
वेकेशन की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. बता दें कि सोनारिका ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर से बीते साल शादी की थी.
Photo: Instagram @bsonarika
दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं. सोनारिका अभी के लिए एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं.
Photo: Instagram @bsonarika