11 JUNE 2025
Credit: Instagram
'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने के बाद अपने बेटे संग हर पल को यादगार बना रही हैं.
मुस्लिम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी के बाद देवोलीना ने पिछले साल दिसंबर 2024 में बेटे का वेलकम किया था.
अब 6 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने नन्हे लाडले की अन्नप्राशन सेरेमनी रखी. बता दें कि अन्नप्राशन सेरेमनी में बच्चे को पहली बार सॉलिड फूड खिलाया जाता है.
देवोलीना ने बंगाली रीति-रिवाजों के तहत अपने लाडले को अन्न का पहला दाना खिलाया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लिटिल प्रिंस की तस्वीरें भी फैंस संग शेयर की हैं.
बेटे के जन्म के 6 महीने के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार अपने लाडले का चेहरा दुनिया को दिखाया है. देवोलीना का नन्हा राजकुमार व्हाइट धोती-कुर्ते में सुपर क्यूट लगा.
तस्वीरों में देवोलीना पूजा करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. बनारसी साड़ी में वो काफी स्टनिंग लगीं. देवोलीना के बेटे की अन्नप्राशन सेरेमनी में उनके कई करीबी लोग शामिल हुए.
देवोलीना की पोस्ट पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
वहीं, कईयों का कहना है कि देवोलीना का लाडला बेटा जॉय हूबहू उन्हीं की तरह दिखता है. फैंस नन्हे जॉय को अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं.