मां बनने के बाद बदली एक्ट्रेस, हर सेकंड का रख रही हिसाब, बोली- खुद के लिए समय नहीं

30 Oct 2025

Photo: Instagram @devoleena

'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार अदा कर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी एक बेटे की मां हैं. 

देवोलीना की पोस्ट वायरल

Photo: Instagram @devoleena

बेटे का नाम जॉय है. वो बड़ा भी हो रहा है. देवोलीना काम के साथ बेटे की परवरिश पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. उसके ईर्दगिर्द ही उनकी जिंदगी बीत रही है. 

Photo: Instagram @devoleena

हाल ही में देवोलीना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. फैन्स जिसे पढ़ने के बाद थोड़े मायूस नजर आए, क्योंकि एक्ट्रेस ने उसमें लिखा है कि उनके पास अब खुद के लिए समय नहीं बचा.

Photo: Instagram @devoleena

देवोलीना ने लिखा- लोग कहते हैं कि मदरहुड आपको बदल देता है. और सच कहूं तो ये बात सच्ची है. मदरहुड आपको सच में बदल देता है. 

Photo: Instagram @devoleena

आपको कोई शिड्यूल नहीं होता, कोई पॉज बटन नहीं होता, मेरे पास खुद के साथ समय बिताने के लिए भी वक्त नहीं बचता. 

Photo: Instagram @devoleena

बस ढेर सारा प्यार, थोड़ी सी हंसी और दिन की शुरुआत और दिन का अंत, इस बच्चे के साथ समय बिताने में ही बीत जाता है.

Photo: Instagram @devoleena

मेरे लिए ये मेसी है, काफी थका देने वाला अनुभव है. इम्परफेक्ट है. पर मेरी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत चैप्टर भी है. हर पल, हर सेकंड मुझे वर्थ लगता है.

Photo: Instagram @devoleena