न हारी हिम्मत-न खोई उम्मीद, 'सपनों के आशियाने' में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस, दिखाई झलक

6 Dec 2025

Photo: Instagram @devoleena

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने नया घर खरीदा है जो करोड़ों का है. बहुत मेहनत से एक्ट्रेस ने ये घर तैयार किया है. 

देवोलीना ने खरीदा नया घर

Photo: Instagram @devoleena

हाल ही में देवोलीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गृहप्रवेश करती नजर आ रही थीं. 

Photo: Instagram @devoleena

पीछे पति शाहनवाज की गोद में बेटा था. देवोलीना सिर पर कलश रखकर सीधा पैर घर के अंदर रखकर गृहप्रवेश करती दिख रही थीं.

Photo: Instagram @devoleena

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने घर के अंदर की झलक दिखाई है. अंदर से घर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @devoleena

फोटोज शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा- कुछ सपने पूरे होने में काफी वक्त लगता है. इन्हें पूरा करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है.

Photo: Instagram @devoleena

कभी-कभी बहुत सारा भरोसा भी करना पड़ता है. आज हम लोग अपने सपनों के आशियाने में खड़े हैं. मैं हर तरह का इमोशन महसूस कर पा रही हूं. 

Photo: Instagram @devoleena

मैं अपनी इस जर्नी के लिए थैंक्फुल हूं. जो चीजें मैंने सीखीं, और जिन भी लोगों की ब्लेसिंग्स से हम लोग यहां तक उनका भी धन्यवाद करती हूं. 

Photo: Instagram @devoleena