6 Dec 2025
Photo: Instagram @devoleena
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने नया घर खरीदा है जो करोड़ों का है. बहुत मेहनत से एक्ट्रेस ने ये घर तैयार किया है.
Photo: Instagram @devoleena
हाल ही में देवोलीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गृहप्रवेश करती नजर आ रही थीं.
Photo: Instagram @devoleena
पीछे पति शाहनवाज की गोद में बेटा था. देवोलीना सिर पर कलश रखकर सीधा पैर घर के अंदर रखकर गृहप्रवेश करती दिख रही थीं.
Photo: Instagram @devoleena
अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने घर के अंदर की झलक दिखाई है. अंदर से घर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.
Photo: Instagram @devoleena
फोटोज शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा- कुछ सपने पूरे होने में काफी वक्त लगता है. इन्हें पूरा करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है.
Photo: Instagram @devoleena
कभी-कभी बहुत सारा भरोसा भी करना पड़ता है. आज हम लोग अपने सपनों के आशियाने में खड़े हैं. मैं हर तरह का इमोशन महसूस कर पा रही हूं.
Photo: Instagram @devoleena
मैं अपनी इस जर्नी के लिए थैंक्फुल हूं. जो चीजें मैंने सीखीं, और जिन भी लोगों की ब्लेसिंग्स से हम लोग यहां तक उनका भी धन्यवाद करती हूं.
Photo: Instagram @devoleena