TV की मशहूर एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, पति-बेटे संग किया गृह प्रवेश, Video

6 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना सपनों का आशियाना बना लिया है. उन्होंने नया घऱ खरीदा है.

 देवोलीना ने खरीदा घर 

PHOTO: Screengrab 

देवोलीना ने गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वो साड़ी पहनकर नए घर में प्रवेश कर रही हैं.

PHOTO: Screengrab 

देवोलीना के सिर पर कलश रखा है. शुभ मौके पर उनके पति शाहनवाज शेख वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

शाहनवाज की गोद में उनका बेटा भी है. देवोलीना पूरी शिद्दत के साथ नए घर में प्रवेश करती दिख रही हैं. 

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नई शुरुआत. देवोलीना की नई शुरुआत को लेकर उनके चाहने वाले काफी खुश दिख रहे हैं.

Video: Instagram @devoleena

फैन्स एक्ट्रेस को नए घर की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. देवोलीना के चाहने वाले उनकी खुशियों में खुश नजर आए.

PHOTO: Screengrab 

देवोलीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें 'साथ निभाना साथिया' शो में गोपी बहू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. 

PHOTO: Screengrab