1 Sep 2025
Photo: Instagram/@dhanashree9
फराह खान फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर भी हैं. वो अपने अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग व्लॉग चलाती हैं और सेलिब्रिटी के घर जाती रहती हैं.
Photo: YT/Farah Khan
हाल ही में फराह खान इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं. जहां उन्होंने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल मुद्दों पर बात की.
Photo: YT/Farah Khan
बातों-बातों में धनश्री वर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने करिश्मा का करिश्मा सीरियल में काम किया था.
Photo: YT/Farah Khan
एक्ट्रेस ने बताया, 'कुछ प्रोजेक्ट करने के बाद, वह एक डेंटिस्ट के रूप में अपना करियर बनाने के लिए मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहती थीं.'
Photo: YT/Farah Khan
'लेकिन बाद में मुझे यह सब छोड़ना पड़ा. मैंने तीन साल डेंटिस्ट की प्रैक्टिस की, बांद्रा और लोखंडवाला में एक क्लिनिक था. जहां सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग आते थे.'
Photo: YT/Farah Khan
धनश्री ने बताया, 'मैंने एक बार रणबीर कपूर का भी ट्रीटमेंट किया है.' इसपर फराह ने मजाकिया लहजे में कहा, 'तुमने उसके मुंह के अंदर देखा, कैसा लगा?'
Photo: Yogen Shah
इस पर धनश्री ने हंसते हुए जवाब दिया, 'यह मेरा काम था. यह काफी हेल्दी और अच्छा स्वच्छता वाला काम था.'
Photo: YT/Farah Khan
वर्क फ्रंट की बात करें तो वो रियलिटी शो फॉल एंड राइज शो में नजर आएंगी. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया है. जिससे वो चर्चा में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram/@dhanashree9