5 Nov 2025
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
डेलनाज ईरानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. डेलनाज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बोलती नजर आती हैं.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
डेलनाज की पहली शादी एक्टर राजीव पॉल से हुई थी, लेकिन 14 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया. राजीव से तलाक के बाद वो डीजे पर्सी संग रिश्ते में हैं.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
डेलनाज और पर्सी पिछले कई सालों से लिवइन में हैं, लेकिन इनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे रिश्ते को नाम की जरूरत नहीं है.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
वो कहती हैं कि पर्सी मुझसे 9 साल छोटे हैं. शुरुआत में वो शादी करने के लिए उत्सुक थे. लेकिन जब पहले से टूटे होते हो, तो किसी दूसरे पर यकीन करने में वक्त लगता है.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
किसी दूसरे इंसान को प्यार देने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. हम हमेशा से कहते हैं कि इस रिश्ते को नाम देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये बहुत प्योर है.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
पर्सी के लिए मैं उनकी दुनिया हूं. वो मेरी जिंदगी में खुशियां लेकर आए हैं. उन्होंने मुझे खुशी दी. सपोर्ट किया और मेरी सारी इनसिक्योरिटी दूर की. उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि प्यार दोबारा हो सकता है.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
इसलिए इस रिश्ते को नाम देना मुझे सही नहीं लगता है. हम लोग ताउम्र के लिए जीवनसाथी हैं. कमिटमेंट के लिए शादी जरूरी नहीं है.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
डेलनाज ने कहा कि आज के वक्त में पेपर पर साइन करने से भी कुछ नहीं बदलता है. पर्सी मेरे लिए मेरे पति हैं. एक्ट्रेस ने शादी ना करने की दूसरी वजह भी बताई. वो कहती हैं कि हम बहुत स्प्रिचुअल हैं.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani
हम जितने भी टैरो कार्ड रीडर और एस्ट्रोलॉजर से मिले उन्होंने हमें शादी ना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जैसे हो वैसे रहो. शादी मत करना. हमने वही किया. मैं पर्सी को खोने से डरती हूं.
PHOTO: Instagram @officialdelnaazirani