ओवरवेट होकर भी एक्ट्रेस को नहीं टेंशन, बोलीं- इंडस्ट्री ने मुझे ऐसे ही पसंद किया

25 June 2025

Credit: Delnaaz Irani

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी शुरू से ही काफी चबी रही हैं. टीवी स्टैंडर्ड्स में वो कभी फिट नहीं रहीं. तब भी डेलनाज ने पर्दे पर खूब काम किया. 

डेलनाज ने कही ये बात

हाल ही में डेलनाज ने कहा कि उन्हें अपनी बॉडी से कोई दिक्कत नहीं. हर कोई मुझे प्लम्पी बोलता था. पर लोगों को मैं वैसी ही पसंद आई, जैसी हूं.

जिस तरह का टिपीकल चेहरा और टिपीकल बॉडी सब चाहते हैं, मैं उसमें कभी फिट नहीं हुई. शायद इसी बात ने मुझे बाकी सब से अलग रखा. 

मेरे काम पर मेरा वजन कभी हावी नहीं हुआ और न ही वजह बना. मैं साल 1990 में जिस तरह दिखती थी, उससे भी ज्यादा हैवी दिखती हूं. 

पर पहले से ज्यादा मैं काम किया है. हाल ही में मुझे एक निगेटिव रोल ऑफर हुआ, जिसे करने के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं. बीते सालों में मैंने फिट रहने के लिए काफी सारी चीजें कीं.

वॉक की, योग किया, डायटिंग की. लेकिन मेरा मानना है कि फिट रहने की बात आपको अंदर से आती है. अगर मैं वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक ट्राय करती हूं या मार्केट में आया कोई भी नया नुस्खा ट्राय करती हूं तो मैं बताऊंगी.

मैं क्यों उसके बारे में छिपाऊंगी. अगर मुझे चाहिए कि मैं एक शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को दिखाऊं तो मैं करूंगी, मैं उसके बारे में बताऊंगी भी. लेकिन अभी मेरा ये सब करने का कोई इरादा नहीं.

Read Next