5 Nov 2025
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
दीप्ति साधवानी को हम सभी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा है. घर-घर में ये वहीं से पॉपुलर हुई हैं. हाल ही में दीप्ति ने अपनी स्ट्रगल की कहानी बताई.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक साधारण जॉब करती थी. मैंने जॉब छोड़ी तो मेरे बैंक अकाउंट में चंद दिनों में सारे पैसे खत्म हो गए.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
पहले ही महीने में मेरे पास किराया भरने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे. एंकरिंग करियर द्वारा लोग मुझे जानते थे. 5 दिन हुए थे मुझे जॉब छोड़े हुए.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
मुझे दो इवेंट्स मिल गए. इसमें मुझे इतने पैसे मिले थे कि मेरा 2 महीने का किराया निकल गया था. मेरी बेसिक जरूरत पूरी हो चुकी थी.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
अब मुझे इसके आगे का सोचना था. मुझे धीरे-धीरे बहुत सारे इवेंट्स, ब्रांड्स ने अप्रोच करना शुरू किया. इस बीच मैंने अपनी कंपनी चलाई. ऑडिशन्स दिए.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
इस दौरान मैंने 'CID', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' किया. इसके बाद मुझे काफी सारे कास्टिंग एजेंसीज से कॉल आने लगीं. फिर मैंने एक फिल्म की.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani
इसी तरह से मैंने खुद को काफी लकी समझा. ब्यूटी पेजेंट्स से आपको काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. मैंने सही उम्र में वो सब किया तो मुझे काफी एक्स्पोजर मिल चुका था.
Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani