22 NOV 2025
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
आजतक. इन संग एक्सक्लूसिव बातचीत में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दीप्ति साधवानी ने शादी और बच्चे को लेकर अपनी राय रखी.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
शादी को लेकर दीप्ति कहती हैं कि मुझे शादी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. क्योंकि मुझे लगता है कि शादी एक जिम्मेदारी है, जिसे दो लोग मिलकर निभाते हैं.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं शादी में दिलचस्पी नहीं रखती, लेकिन मां बनना चाहती हूं. मां बनने के लिए शादी की जरूरत नहीं है.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
मां बनने के लिए आप सरोगेसी, एडॉप्शन और IVF जैसी चीजें देख सकते हो. जिससे आसानी से मां बना जा सकता है.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
दीप्ति ने बताया कि वो अपने एग्स फ्रीज करा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 30s में एग्स फ्रीज कराए हैं. अफसोस है कि मुझे ये चीज पहले क्यों नहीं पता थी.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
एक्ट्रेस का कहना है कि डॉक्टर कहते हैं कि 20s में आपके एग्स बहुत हेल्दी होते हैं. इसलिए अगर आप भविष्य प्लान करते हो, तो एग्स फ्रीज करा लेना ठीक रहता है.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani
दीप्ति ने कहा कि एग्स फ्रीज कराने में भी उतना ही दर्द झेलना पड़ता है, जितना दर्द प्रेग्नेंसी और मां बनने पर होता है.
PHOTO: Instagram @iamdeeptisadhwani