10 दिन लिक्विड डाइट पर रही 'तारक मेहता' एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चकराए यूजर्स

5 Nov 2025

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मशहूर हुईं दीप्ति साधवानी चर्चाओं में हैं. दरअसल, उनका वेट लॉस देख हर कोई हैरान हो रहा है.

दीप्ति ने घटाया 17 किलो वजन

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

पहली बार दीप्ति ने वजन घटाने पर खुलकर बात की. Galatta India संग बातचीत में दीप्ति ने बताया कि मैंने अपना कैलोरी काउंट का हिसाब रखा. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

लोग मेरे से पूछते हैं कि क्या तुमने ओजेम्पिक लिया है तो ये नॉर्मल सवाल हैं जो लोग मेरे से पूछ रहे हैं. पर मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. ये सब आने से पहले ही मैंने वजन घटा लिया था. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

मैंने शुरुआत की थी, 10 दिन लिक्विड डाइट से. इसमें मैंने सिर्फ सब्जियों का जूस पिया. 6 तरह के थे ये. उसके बाद मैने 800 कैलोरी डाइट ली. कार्ब्स खाने छोड़े. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

फिर मैंने 16 घंटे इंटरमिटेंट फास्टिंग की जो भी बहुत सख्ती से मैं करती थी. इसमें अगर मुझे कुछ पीना होता था तो पानी या फिर ग्रीन टी पीती थी. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

शाम में 6 बजे के बाद मैं कुछ नहीं खाती थी. सुबह का नाश्ता मेरा 11 बजे होता था. आज भी मैं दोपहर का खाना या तो देर से खाती हूं या फिर शाम में 6 बजे से पहले खा लेती हूं.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

लुक्स की वजह से मैंने वजन नहीं घटाया है. बल्कि मुझे बहुत सारी शारीरिक समस्याएं हो रही थीं, जिसकी वजह से मुझे वजन घटाना पड़ा. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

मुझे घुटने में चोट लगी थी, डॉक्टर ने मुझे वजन कम करने के लिए कहा था. वजन कम करती, तभी मेरी सर्जरी होती. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

तो मेरी किस्मत अच्छी इसलिए थी, क्योंकि वजन कम करने के बाद मुझे सर्जरी की भी जरूरत नहीं पड़ी. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

मेरी बॉडी पर जो भी एक्स्ट्रा किलो थे वो कम हो चुके थे. और एक बार जब मैंने ये वेट लॉस जर्नी शुरू की तो मानसिक रूप से भी मुझे अच्छा महसूस होने लगा था. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

जब आप वजन घटा रहे होते हैं तो आपको एक डाइट फॉलो करनी होती है, रूटीन फॉलो करना होता है. मेरा टारगेट था कि मुझे 17 किलो वजन कम करना है. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

वैसे मैंने सोचा था कि मैं 15 किलो घटाऊंगी, लेकिन 2 किलो और घटा लिया. वजन घटाने के बाद मैं देखती हूं कि शारीरिक और मानसिक रूप से मैं ज्यादा मजबूत इंसान अब हूं.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani