15 Oct 2025
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा नागपाल बॉलीवुड-टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, अमरीश पुरी और गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स संग काम किया है.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी स्मूद रही है. पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किलों भरी रही. उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही बार उनका रिश्ता टूट गया.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
तलाकशुदा होकर उन्होंने दो बच्चों की अकेले परवरिश की. एक्ट्रेस का कहना है कि वो 7 साल से सिंगल हैं और उन्हें साथी की तलाश है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तीसरी शादी पर बात की.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा कहती हैं कि मेरा दो बार तलाक हुआ. लेकिन मैं आज भी प्यार में यकीन करती हूं. मुझे अब भी सच्चे साथी की तलाश है. तीसरी शादी करूंगी या नहीं करूंगी वो नहीं पता.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
पर मैं तीसरे रिलेशनशिप के लिए ओपन हूं. मैं पार्टनर चाहती हूं. मेरे बच्चों ने भी कह दिया कि जाओ बॉयफ्रेंड बनाओ. मैं उनसे कहती हूं कि अरे बॉयफ्रेंड ऐसे नहीं मिल जाता.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
7 साल से अकेली हूं. जब आपके पास रिश्ता नहीं होता है, तो आपको जो भी मिलता है, आप उसके साथ रहे लेते हो. लेकिन इस बीच आपको खुद को स्ट्रॉन्ग रखना होता है.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा ने कहा कि इंडस्ट्री में उन्हें हमेशा सम्मान मिला, लेकिन उनके घरवालों और दोस्तों ने उन्हें ताने दिए. लेकिन उनका कॉन्फिडेंट नहीं डगमगाया और उन्होंने सबकुछ छोड़कर काम पर फोकस किया.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal