'फ्रॉड समझते हैं', डेटिंग ऐप पर प्यार की तलाश में तलाकशुदा एक्ट्रेस, विदेशी लड़कों ने किया ब्लॉक

19 OCT 2025

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

48 साल की एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को पार्टनर की तलाश है. उनकी दो बार शादी हुई, जो कि ज्यादा चल ना सकीं. 

दीपशिखा का दर्द

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

दीपशिखा बताती हैं कि उन्होंने हार नहीं मानी है, उन्हें आज भी प्यार की तलाश है. उनकी बेटी भी इसमें उनकी मदद करती है.  

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

वो डेटिंग ऐप पर उनके लिए प्रोफाइल तक बना चुकी है. हिंदी रश से दीपशिखा ने बताया कि हालांकि अब उन्हें डेटिंग ऐप पर ब्लॉक किया जा चुका है, उन्हें लोग फ्रॉड समझते हैं.

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

दीपशिखा बोलीं- मैं तो सारे डेटिंग ऐप्स पर भी गई हूं. मेरी बेटी ने ही मेरी प्रोफाइल बनाई थी. तो सब NRI वगैरह उसपर हैं. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

अब चैटिंग मेरे से नहीं होतीं, मैं पर्सनल एनर्जी में बिलीव करती हूं. मुझे लोगों से मिलना पसंद है, ये देखना अच्छा लगता है कि कितनी पॉजिटिव एनर्जी है. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

तो एक जगह पर तो उन लोगों ने मुझे ब्लॉक ही कर दिया. एक ऐप पर मेरे लिए कम्प्लेंट हो गई कि तुम फ्रॉड हो. तुम दीपशिखा नहीं हो. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

मैं कह रही हूं कि अरे ये मैं ही हूं लेकिन वो कहते हैं कि नहीं तुम नहीं हो. वो कहते कि दीपशिखा ऐसे डेटिंग ऐप पर नहीं हो सकती. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

लोगों ने मेरे खिलाफ कंप्लेंट कर दिया कि ये फ्रॉड अकाउंट है. तो मैं जा ही नहीं सकती किसी ऐप पर, मैं अलग-अलग नाम से भी खोलूं तो ब्लॉक हो जाता है. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal

दीपशिका ने कहा कि- तो अब मैं कुछ नहीं कर सकती, शायद अब कहीं कोई आसमान से ही आ टपकेगा तो मिल जाएगा, पता नहीं कहा से आएगा. पर आएगा जरूर. 

Photo: Instagram @deepshikha.nagpal