इंटीमेट सीन देकर रोई एक्ट्रेस, पति से हुआ तलाक-मिले ताने, बोली- बेटी ने...

15 Oct 2025

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

दीपशिखा अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी मूवीज में काम किया है. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने बोल्ड सीन देकर खलबली मचा दी थी.

बोल्ड सीन पर बोलीं दीपशिखा 

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

हालांकि, बोल्ड सीन के लिए उन्हें घरवालों और समाज के कई ताने भी सुनने पड़े. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसका किस्सा सुनाया है.

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

दीपशिखा ने कहा कि कोयला में जब मैंने इंटीमेट सीन दिया, तो हंगामा हो गया था. सब कह रहे थे कि अरे दीपशिखा ने ये क्या कर दिया.

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

मेरे लोग कह रहे थे कि तुमने क्या किया. तुमने स्क्रीन पर कपड़े उतारे. ये सब सुनकर मैं डिप्रेशन में तो नहीं थी, लेकिन हां सोच रही थी कि मैंने ये क्या कर दिया. 

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

मेरे अपने ही मेरी बैंड बजा रहे थे. मैं रोती थी. मेरी बेटी ने कोयला की सीडी तोड़ दी थी. मुझे लग रहा था कि मैंने क्या कर दिया है. यही चीज बादशाह में हुई थी.

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

बादशाह में शाहरुख खान चश्मा पहनते हैं और सबको न्यूड देखते हैं. मैंने अब्बास जी से यही कहा कि ये क्या करा रहे हो. उस समय मैं शादीशुदा थी और ये सब करने से डर रही थी.

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

मेरे सीन में कोई वल्गैरिटी नहीं थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मैंने जिंदगी बस यही काम किया है. लोग कहते थे कि तुम्हारे बच्चे तुम्हारी इज्जत नहीं करेंगे. मैंने बादशाह और कोयला नहीं देखी. 

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal

मैं पूरी जिंदगी गिल्ट में रही. मैं तलाकशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं. आज देखो जितने लोग हैं. वो कहते हैं कि मुझे आप पर क्रश है. जितना सम्मान मुझे इंडस्ट्री ने दिया है, उतना प्यार मुझे अपनों ने नहीं दिया.  

PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal