5 OCT 2025
Photo: Yogen Shah
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को आज भी बेहद पसंद आती है, इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला.
Photo: Yogen Shah
रणबीर और दीपिका मुंबई एयरपोर्ट से एकसाथ बाहर निकले. दोनों का स्वैग देखने लायक था.
Photo: Yogen Shah
रणबीर जहां ब्राउन शर्ट-व्हाइट टीशर्ट में हैंडसम लग रहे थे तो वहीं दीपिका ने आइवरी सूट कैरी किया हुआ था. ब्लैक शेड्स लगाए दोनों फुल-ऑन टशन में दिखे.
Photo: Yogen Shah
जाते हुए रणबीर और दीपिका ने एक दूसरे को गले लगाकर अलविदा कहा और अपनी कार में जाकर बैठ गए.
Photo: Yogen Shah
ये नजारा देख फैंस जहां इस जोड़ी पर प्यार लुटाते दिखे और कहा कि ये पेयर बेमिसाल है. दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.
Photo: Yogen Shah
वहीं कुछ और यूजर्स ने चुटकी ली और कहा कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, इतनी करीबी हम तो ना सह पाते. कुछ ने 'ये जवानी है दीवानी 2' बनने को लेकर अनुमान लगाया है.
Photo: Yogen Shah
बता दें, रणबीर और दीपिका एक वक्त प्यार में थे. हालांकि दोनों का पेनफुल ब्रेकअप हुआ. इसके कई सालों बाद दोनों ये जवानी है दीवानी फिल्म में साथ नजर आए.
Photo: Yogen Shah
फिलहाल वर्कफ्रंट पर रणबीर- रामायण और एनिमल पार्क में बिजी हैं तो वहीं कल्कि एडी 2898 से एग्जिट लेने के बाद दीपिका किंग और AA22xA6 में नजर आएंगी.
Photo: Yogen Shah