1 Jan 2025
PHOTO: Screengrab
रणवीर सिंह की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. रणवीर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है.
PHOTO: Yogen Shah
'धुरंधर' 25 दिनों में वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. नए साल पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
रणवीर-दीपिका न्यूयॉर्क के मशहूर विकास खन्ना के रेस्टोरेंट 'बंगलो' पहुंचे. रेस्टोरेंट में उन्होंने शेफ विकास खन्ना से मुलाकात की.
PHOTO: Screengrab
कमाल तब हुआ जब दीपिका ने पहली बार शेफ के साथ मिलकर अपने हाथों से मोदक बनाए.
PHOTO: Screengrab
पहले दीपिका ने विकास खन्ना से मोदक बनाना सीखा और फिर इसमें अपना हाथ आजमाया. उन्होंने विकास खन्ना को अपने हाथों का बना मोदक खिलाया भी.
PHOTO: Screengrab
विकास खन्ना ने रणवीर सिंह को मोदक खिलाया और उन्हें 'धुरंधर' की सफलता के लिए बधाई दी. विकास खन्ना ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
PHOTO: Screengrab
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 2025 का सबसे शुभ अंत. हिंदुस्तान के सम्मान में एक नई शुरुआत. टीम बंगलो को रणवीर और दीपिका के साथ उनका पहला मोदक सेलिब्रेट करने का मौका मिला.
PHOTO: Screengrab
बंगलो में आने वाले गेस्ट 2026 की शुभ शुरुआत के लिए अनार और इलायची के मोदक का लुत्फ उठाएंगे. 'धुरंधर' का जश्न मनाते हुए, जो दुनिया की हर मूवी पर भारी पड़ रही है.
Video: Instagram @vikaskhannagroup