Top News: शादीशुदा पवन सिंह ने धनश्री संग किया फ्लर्ट, कैंसर से परेशान दीपिका

20 Sept 2025

Photo: Instagram @ms.dipika/singhpawan999

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. आर्यन खान के शो ने लाइमलाइट लूटी. वहीं बिग बॉस की TRP अप हुई. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Yogen Shah

कल्कि 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की अनाउंसमेंट हुई. मेकर्स ने कहा कि दीपिका और उनकी पार्टनरशिप लंबी नहीं चल सकी.

Photo: Instagram @deepikapadukone

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह एक्ट्रेस धनश्री पर फिदा दिखे. उनके धनश्री संग फ्लर्ट करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Photo: Screengrab

बिग बॉस ने इस हफ्ते टॉप 10 शोज में एंट्री मारी है. बीते वीकेंड का वार में फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई थी. फराह की फटकार से शो की टीआरपी बढ़ी है.

Photo: Screengrab

आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड को तारीफ मिली है. शो को सेलेब्स ही नहीं पब्लिक ने भी शानदार बताया है. इसमें बॉलीवुड में होने वाले ड्रामे, स्कैंडल और नेपोटिज्म को दिखाया गया है.

Photo: Yogen Shah

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही हैं. वो हेल्थ इश्यूज को झेल रही हैं. उनके बाल झड़ रहे हैं. वो जल्दी थक रही हैं.

Photo: Instagram @ms.dipika

संग्राम सिंह को लेकर खबर आई कि वो एक्ट्रेस निकिता रावल संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं. हालांकि रेसलर ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया है.

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

खबरें हैं हार्दिक पांड्या सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के साथ मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.  दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा है.

Photo: Instagram @hardikpandya93

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहित पुरोहित पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी शीना बजाज ने शादी के 6 साल बाद बेटे को जन्म दिया है.

Photo: Instagram @rohitpurohit08