दीपिका का बदला अंदाज, सूट-साड़ी छोड़ पहना हिजाब, यूजर्स बोले- माशाअल्ला

7 Oct 2025

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फैंस दोनों को खूब प्यार करते हैं, ऐसे में दोनों साथ काम करें तो चाहनेवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.

दीपिका ने पहना हिजाब

Photo: Instagram/@deepikapadukone

अब पति-पत्नी की जोड़ी ने अबू धाबी के एक विज्ञापन में काम किया है. इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एकदम अलग अंदाज में देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

वीडियो में दोनों अबू धाबी की आइकॉनिक शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में घूमते नजर आ रहे हैं. यहां दीपिका ने हिजाब पहना हुआ है, जो पहली बार देखने को मिला है.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

ऐसे में वीडियो का ये हिस्सा वायरल हो गया है. इसमें दीपिका अबाया और हिजाब पहने मस्जिद में घूम रही हैं और इसमें हुई खूबसूरत नक्काशी को पति संग निहार रही हैं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका पादुकोण का ये कभी न देखा रूप फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. यूजर्स उन्हें देख हैरान हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि इसपर विवाद भी शुरू हो गया है.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

एक यूजर ने कमेंट किया, 'उन्होंने अरब कल्चर की इज्जत की है.' दूसरे ने लिखा, 'इस मस्जिद में जाने वाले सभी लोगों को ढंग के कपड़े पहनने होते हैं.' एक और ने लिखा, 'दीपिका अच्छी लग रही हैं.'

Photo: Instagram/@deepikapadukone

वहीं इंटरनेट के एक हिस्से का कहना है कि दीपिका और रणवीर ने कभी इस तरह भारत का प्रचार नहीं किया. कुछ कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में काम कर रही हैं. उन्हें कुछ वक्त पहले ही 'कल्कि 2' से हाथ धोना पड़ा था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone