1 साल की हुई दीपिका की बेटी दुआ, एक्ट्रेस ने लाडली के लिए बनाया केक, बोलीं- प्यार...

10 Sep 2025

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण पिछले साल 8 सितंबर को बेबी गर्ल दुआ की मां बनीं. दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी एक साल की हो गई है.

दीपिका ने बेटी को दिया खास तोहफा 

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

लाडली दुआ के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने खुद से केक बनाया, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

दीपिका ने केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरा प्यार जताने का तरीका? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर उसके लिए केक बनाना!

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

मां बनने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. अब दीपिका की हर चीज उनकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है.

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

नन्ही राजकुमारी के लिए दीपिका का प्यार देखकर इनके चाहने वालों का दिल प्यार से भर आया है.

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

हर कोई दीपिका-रणवीर की लाडली को आशीर्वाद और दुआएं दे रहा है. 

PHOTO: Instagram @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल बाद कपल ने 8 सितंबर 2024 को बेबी गर्ल का वेलकम किया.

Video: Instagram @deepikapadukone