फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 जनवरी 2023
समंदर की लहरें और सुकून, रणवीर संग दीपिका का सीक्रेट वेकेशन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.
दोनों के रोमांस के चर्चे अक्सर होते हैं. अब दीपिका ने एक नया वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दीपिका को सुकून के पल बिताते देखा जा सकता है.
ये वीडियो कपल के सीक्रेट वेकेशन का है. दोनों दीपिका के जन्मदिन पर घूमने गए थे.
हालांकि पति रणवीर संग दीपिका सेलिब्रेशन के लिए कहां गई थी, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
5 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपना 37वां बर्थडे मनाया था. इससे कुछ दिन पहले कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने फैंस को नए साल की बधाई भी दी है.
उन्होंने कहा कि 2022 उनके लिए सुकून भरा रहा है. आगे भी वो आज में जीने की कोशिश करेंगी.
Heading 2
साथ ही उन्होंने फैंस को जन्मदिन की बधाई और दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहा.
Heading 2
ये भी देखें
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...
'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?
'हमेशा मुंह बनाती है..', तेजस्वी पर बुरी तरह चिल्लाए करण, सेट पर की बेइज्जती, लगीं रोने
5 साल की हुई वामिका, अनुष्का की खास पोस्ट, मां बनकर बदली जिंदगी