दीपिका कक्कड़ ने किया शोएब इब्राहिम की 'पहली पत्नी' का खुलासा, बोलीं- हमारी लड़ाई...

14 DEC 2025

Photo: Instagram/@ms.dipika

टीवी दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

दीपिका ने खोला शोएब का राज

Photo: Instagram/@ms.dipika

इस समय भले ही दोनों टीवी की दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने फैंस के लिए वो यूट्यूब पर व्लॉग पोस्ट करना नहीं भूलते हैं.

Photo: Instagram/@ms.dipika

टीवी के बाद शोएब और दीपिका यूट्यूब पर काफी फेमस हो गए हैं. हाल ही में दोनों रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में पहुंचे.

Photo: Instagram/@ms.dipika

जहां दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम की पहली पत्नी के बारे में खुलासा किया. जिसे जान रश्मि देसाई भी हैरान हो गईं.

Photo: Instagram/@ms.dipika

दरअसल जब दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से एक्ट्रेस रश्मि देसाई पूछती हैं, 'एक चीज ऐसी बताओ जिसे आप दोनों एक दूजे के लिए पहले दिन से करते आए हो?

Photo: Instagram/@ms.dipika

जवाब में दीपिका ने कहा, 'मेरा बहुत क्लियर है.' तभी रश्मि ने कह डाला कि सोचना पड़ेगा मतलब ये प्रो हो चुकी है.

Photo: Instagram/@ms.dipika

इसके बाद दीपिका ने कहा, 'शोएब इब्राहिम का फोन एडिक्शन. पहली बीवी इनकी फोन है. हमारी ज़्यादतर लड़ाई फोन के चक्कर में होती है. मुझे लगता है बहुत से लोग जो कि हमें फॉलो करते हैं वो इसे जानते हैं.'

Photo: Instagram/@ms.dipika

इसके बाद शोएब भी कहते हैं, 'मैं इस मामले में दीपिका से नहीं जीत पाता इसलिए लड़ाई के समय पहले ही सरेंडर कर देता हूं. ये बिग बॉस जीतकर आई है और मैं इसके दिमाग से नहीं खेल सकता.'

Photo: Instagram/@ms.dipika

बता दें कि साल 2018 में दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग शादी की थी. इससे पहले दीपिका की रौनक सैमसन संग 4 साल की शादी टूट चुकी है.

Photo: Instagram/@ms.dipika