26 NOV 2025
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
शो में मालती की कॉमेडियन प्रणित मोरे संग नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं, जिस वजह से दोनों चर्चा में बने हुए हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती और प्रणित दोनों ही एक दूसरे संग ज्यादातर टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं. अब शो में मालती के बीमार पड़ने पर प्रणित उनकी सेवा करते दिखे.
Photo: Instagram @maltichahar
एक वीडियो में प्रणित, मालती के पास बैठकर उनका हाथ सहलाते नजर आ रहे हैं. प्रणित ने जिस तरह मालती का ख्याल रखा, वो देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
Video: Instagram @anandvermawords2
एक दूसरे वीडियो में देख सकते हैं कि रात में प्रणित, मालती को परेशान होता देखकर उनके पास जाकर उन्हें संभालते हैं. बार-बार उन्हें चेक करते दिखे.
Video: Instagram @eraeditx7
मालती और प्रणित की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस को दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा लग रहा है.
Photo: Instagram @maltichahar
बता दें कि प्रणित से पहले मालती का नाम अमाल मलिक से भी जुड़ चुका है, क्योंकि मालती ने शो में बताया था कि वो अमाल को पहले से जानती हैं. दोनों के बॉन्ड के बारे में उनके परिवार को भी पता है.
Photo: Instagram @maltichahar
वैसे आपको मालती की जोड़ी किसके साथ अच्छी लगती है, अमाल मलिक के साथ या फिर प्रणित मोरे के साथ?
Photo: Instagram @maltichahar