'एक पिता कुछ भी सह सकता है लेकिन...', कुनिका से नाराज मालती के पिता, कहा था लेस्बियन

27 NOV 2025

Photo: Screengrab

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बिग बॉस के टॉप 8 में अपनी जगह बना चुकी हैं. उनके गेम पर पिता लोकेंद्र चाहर भी खुश हैं हालांकि उनकी भाषा से उन्हें भी दिक्कत है.  

नाराज हैं मालती के पिता 

Photo: Screengrab

पिता ने बेटी की अब्यूसिव भाषा पर क्लास लगाने की बात कही है. तो वहीं वो कुनिका सदानंद के लेस्बियन बुलाए जाने पर भी खफा हैं. 

Photo: Screengrab

फिल्मीज्ञान से बातचीत में लोकेंद्र ने अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि पहले तो गालियों के लिए वो बेटी की क्लास लगाते, फिर कुनिका पर गुस्सा जाहिर करते. 

Photo: FB @ChaharMalti

मालती के पिता ने कहा- मैं कभी नहीं कहता कि ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल करे जो मैंने कभी नहीं किया. सबसे पहले क्लास इसी बारे में लगती उसकी.

Photo: Screengrab

लड़ो तो फिर ऐसे लड़ो कि लगे क्या सिखाया है पापा ने, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किए बिना भी लड़ाई लड़ी जा सकती है. 

Photo: Screengrab

उन्होंने आगे बेटी को लेस्बियन बुलाए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि- एक पिता से ज्यादा किसी को दुख नहीं होगा. 

Photo: Screengrab

एक पिता कुछ भी सह सकता है लेकिन बेटी के खिलाफ नहीं. अच्छा हुआ जो मैं नहीं गया वरना कुनिका जी से ज्यादा किसी की क्लास नहीं लगती. 

Photo: Screengrab

इसके बाद लोकेंद्र चाहर ने फरहाना भट्ट का भी जिक्र किया और उनकी भाषा को बेकार बताते हुए अपनी आपत्ति जताई. 

Photo: Screengrab

वो बोले- फरहाना पता नहीं क्या बोलती है, ऐसे को फाइनल में ले जाने पर व्यूअर्स को सोचना चाहिए. उसके मुद्दे भी ऐसे ही रहते हैं. भाषा भी खराब है.

Photo: FB @ChaharMalti