1 JAN 2026
Photo: Instagram @debinabon
देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी के मोस्ट लवेबल कपल हैं. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @debinabon
कपल हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में गेस्ट बना. यहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर मजेदार खुलासा किया.
Photo: Instagram @debinabon
वे पहले भी बता चुके हैं कि वो 3 बार शादी कर चुके हैं. उन्होंने 2006, 2011, 2021 में शादी की. अब देबीना ने चौथी बार गुरमीत संग शादी करने की इच्छा जताई.
Photo: Instagram @debinabon
एल्विश संग बातचीत में देबीना ने कहा- 1 बार क्यों करनी है शादी. अच्छा है ना किश्तों में शादी हुई है. लेकिन अभी तक वैसी नहीं हुई जैसी धूमधाम से होनी चाहिए.
Photo: Instagram @the.little.adda.company
तभी गुरमीत बोले- वो चौथी बार के लिए बचाकर रखी है. देबीना ने तब कहा- हमारी एक शादी लॉस एंजेलिस में भी होनी है. मुझे व्हाइट वेडिंग का बहुत शौक है.
Photo: Instagram @debinabon
इस पर गुरमीत ने हैरानी जताते हुए कहा- कितनी शादी करोगी? एक ही बार में खर्चा कर देते हैं? इस पर देबीना बोलीं- नहीं, हमारी शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ है.
Photo: Instagram @debinabon
एल्विश ने कहा- आप लोग कलर्स के आपकी शादी कराने का तो इंतजार नहीं कर रहे हैं. कपल इसके फेवर में दिखा. देबीना ने कहा आजकल ऐसा प्यार नहीं देखने को मिलता है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
देबीना-गुरमीत ने कहा अगर हमारी चौथी शादी होगी तो बच्चे भी देख पाएंगे. एल्विश ने कहा- आपकी शादी कुंभ की तरह है जो हर 12 साल में आ रही है.
Photo: Instagram @debinabon
कपल की पहली शादी मंदिर में हुई थी. दूसरी वेडिंग ऑफिशियली 15 फरवरी 2011 को हुई थी. फिर अक्टूबर 2021 को उन्होंने ट्रैडिशनल बंगाली वेडिंग की.
Photo: Instagram @debinabon