देबीना ने छीनी पति की आजादी, टोकाटाकी डालेगी शादी में दरार? ज्योतिष बोला- खतरनाक...

23 OCT 2025

Photo: Instagram @debinabon

कपल शो पति पत्नी और पंगा के दिवाली स्पेशल एपिसोड में एकता कपूर गेस्ट बनी थीं. वो शो में अपने पर्सनल ज्योतिष हर्षवर्धन शुक्ला को लेकर आई थीं.

देबीना का पोजेसिव नेचर

Photo: Instagram @debinabon

हर्षवर्धन ने शो की सभी जोड़ियों के सीक्रेट खोले थे. उनके भविष्य में क्या हो सकता है. कैसी उनकी कंपैटिबिलिटी रहेगी, इसका खुलासा किया था.

Photo: Instagram @debinabon

देबीना को ज्योतिष ने सलाह देते हुए कहा कि वो पति गुरमीत की पत्नी बनें, मा नहीं. ये भी बताया कि वो पति से बेइंतहां प्यार करती हैं.

Photo: Instagram @debinabon

ज्योतिष ने कहा- ये सबसे खतरनाक जोड़ी है. देबीना का पति को लेकर अतिमोह संतुलन को बिगाड़ सकता है. ये बहुत प्यार करती हैं जैसे मां अपने बच्चे को करती हैं.

Photo: Instagram @bhartisingh_world

लेकिन यहां पर ये गुरमीत की मां बन रही हैं. इनको पत्नी बनना है. आप किसी की स्वतंत्रता और आजादी पर अतिक्रमण नहीं कर सकते.

Photo: Instagram @debinabon

ये पूछना कि कहां जा रहे हो. किसके साथ हो....ये सुनकर देबीना ने बताया कि वो पति के लिए गाना 'तू जहां चलेगा मेरा साया साथ रहेगा' गाती थीं.

Photo: Instagram @debinabon

गुरमीत और देबीना की केमिस्ट्री और उनके सच्चे प्यार को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. दोनों टीवी की ट्रेंडिंग जोड़ी में शामिल हैं.

Photo: Instagram @debinabon

कपल की दो बेटियां हैं. शो में देबीना का पति के लिए पोजेसिव नेचर दिखा है. उनकी जोड़ी सीरियल रामायण में बनी थी. तबसे वो आज तक साथ हैं.

Photo: Instagram @debinabon