5 Jan, 2023
डिलीवरी के 2 महीने बाद हॉलिडे पर देबीना, दिखाया ग्लैमरस अवतार
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी डिलीवरी के करीब 2 महीने बाद वेकेशन पर निकली हैं.
देबीना अपने पति गुरमीत चौधरी और दोनों बच्चों संग गोवा हॉलिडे पर हैं.
गोवा वेकेशन की स्टनिंग तस्वीरें देबीना इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर कर रही हैं.
देबीना का फोटोज में स्टाइलिश अंदाज दिखता है. देबीना समंदर किनारे चिल कर रही हैं.
पिक टॉप-ब्लू शॉर्ट्स, हैट पहने देबीना किलर लगीं. ये फोटोज परफेक्ट हॉलिडे वाइब दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने दोनों बेटियों संग फोटोज शेयर किए हैं. हालांकि छोटी बेटी का चेहर नहीं दिखाया है.
रात को पार्टी एंजॉय करते हुए, बीट्स पर थिरकते हुए भी देबीना ने वीडियो शेयर किया है.
देबीना ने पति गुरमीत और दोनों बच्चों संग बीच पर जमकर मस्ती की. उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
ये भी देखें
पति की वजह से त्याग दिया मां बनने का सपना? सिंगर बोली- शादी नहीं करनी चाहिए
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट