4 Dec 2025
Photo: Instagram @debinabon
मशहूर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दो बेटियों की मां हैं. इनके आयरिश ट्विन्स हैं. एक साल में देबीना ने दो बार कंसीव किया. एक बेटी का नाम लिएना है और दूसरा का दिविशा.
Photo: Instagram @debinabon
देबीना और गुरमीत दोनों ही पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. अक्सर ही दोनों को बेटियों के साथ वेकेशन पर और फैमिली पार्टीज में एन्जॉय करते देखा जाता है.
Photo: Instagram @debinabon
एक इंटरव्यू में देबीना ने बताया कि शादी के काफी साल तक वो नैचुरली कंसीव नहीं कर पाई थीं, जिसके बाद उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया था.
Photo: Instagram @debinabon
आईवीएफ भी पहली बार में सक्सेसफुल नहीं हुआ. काफी बार ट्राय करने और शरीर पर दर्द झेलने के बाद उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिल पाया था.
Photo: Instagram @debinabon
देबीना ने कहा- मुझे गुरमीत ने बहुत सपोर्ट किया, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब गुरमीत ने कहा कि रहने दो देबीना. मेरे लिए पहले तुम जरूरी हो.
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत ने मुझे अहसास दिलाया कि बच्चे को जन्म देना ही किसी महिला के अस्तित्व का अंतिम उद्देश्य नहीं होता है. हम बिना बच्चे के भी रह सकते हैं. गुरमीत कहा- रुक जाओ.
Photo: Instagram @debinabon
उस समय मुझे समझ नहीं आया और न ही मैंने माना, वो मेरी गलती रही. लेकिन मैं ये सोचती हूं कि हमारी सोसायटी को इनकी तरह के पुरुषों की जरूरत है.
Photo: Instagram @debinabon
जो ये कहें कि हमें नहीं है जरूरत बच्चे की, क्योंकि तुम्हारी मेंटल हेल्थ और शरीर हमारे लिए ज्यादा मायने रखता है. 5 साल हो चुके थे फेल आईवीएफ देखते-देखते. पर फिर भगवान का चमत्कार हुआ और मैंने कंसीव किया.
Photo: Instagram @debinabon