दुर्गा पंडाल में लड़ीं देबीना की बेटियां, देखकर चौंकी रानी मुखर्जी, बच्चियों को संभाला

2 OCT 2025

Photo: Yogen Shah

मुंबई के दुर्गा पंडाल में टीवी कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी बेटियों संग दर्शन करने गए थे.

पति संग दिखीं देबीना बनर्जी

Photo: Instagram @debinabon

इस दौरान उनकी रानी मुखर्जी से मुलाकात हुई. मां के दरबार में देबीना की दोनों बेटियों पर रानी ने प्यार लुटाया.

Photo: Yogen Shah

लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें देबीना की बेटियां आपस में लड़ती दिखीं. उनकी बड़ी बेटी पंडाल में छोटी बहन पर गुस्सी करती दिखी.

Photo: Yogen Shah

दोनों की लड़ाई देख रानी मुखर्जी एक पल के लिए चौंक जाती हैं. देबीना अपनी छोटी बेटी को मनाने लगती हैं. रानी ने भी उसे पैंपर किया.

Photo: Social Media

वहीं गुरमीत ने बड़ी बेटी को संभाला. रानी ने जिस तरह से देबीना की बेटियों का ध्यान रखा, इसकी यूजर्स ने तारीफ की है.

Photo: Instagram @debinabon

वहीं देबीना की नन्ही बेटियों का यूं आपस में लड़ना लोगों को उनके बचपन की याद दिला रहा है. फैंस ने इसे हर सिबलिंग की कहानी बताया है.

Photo: Instagram @debinabon

देबीना और गुरमीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कपल आजकल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिख रहा है. उनकी केमिस्ट्री सबको पसंद आई है.

Photo: Instagram @debinabon